शांतिपुरी में मंत्री सौरभ बहुगुणा का संवेदनशील रूप, जमीन पर बैठकर महिलाओं की समस्याएं सुनी

सितारगंज / शांतिपुरी:
सितारगंज के शांतिपुरी क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का एक अलग ही मानवीय और संवेदनशील रूप देखने को मिला जब जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियाँ कम पड़ गईं।

जहाँ अन्य लोग मंच और कुर्सियों पर बैठे थे, वहीं मंत्री सौरभ बहुगुणा स्वयं महिलाओं और स्थानीय लोगों के बीच ज़मीन पर बैठ गए और उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। मंत्री का यह सरल और जनसेवा भाव स्थानीय लोगों के दिलों को छू गया।

महिलाओं ने मंत्री के सामने बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, राशन और स्थानीय समस्याओं को खुलकर रखा। मंत्री बहुगुणा ने हर समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी नागरिक की परेशानी को अनदेखा नहीं किया जाएगा और समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता तक पहुँचकर जमीनी स्तर पर समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना है। उन्होंने कहा,
“जनता की सेवा ही मेरा धर्म है और मैं हर व्यक्ति की आवाज़ खुद सुनना चाहता हूँ।”

कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने मंत्री बहुगुणा के इस व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा नेता ही आम जनता का सच्चा प्रतिनिधि कहलाने का हकदार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *