जरूरी सूचना: काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग रात में 8 घंटे के लिए रहेगा बंद

Haldwani News: Road Closed: काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग पर स्थित राष्ट्रीय मार्ग संख्या-87 (नया 109) पर, काठगोदाम से रानीबाग के बीच किमी 90 एवं 91 के बीच, 2 किलोमीटर लम्बाई में डामरीकरण (BC) का कार्य किया जाएगा। यह कार्य दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को शुरू हो गया है और 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

यह कार्य रात्रि 21:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक किया जाएगा, जिससे कि दिन के समय यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान, सभी पर्यटकों, आमजनमानस और वाहन चालकों से विशेष अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा को रात्रि 21:00 बजे से पहले या प्रातः 05:00 बजे के बाद संपन्न करें। इस कार्य का उद्देश्य सड़क के सतह की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और यात्रा को सुरक्षित बनाना है। पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि यात्रा करते समय इस सूचना को ध्यान में रखें ताकि आप किसी भी असुविधा से बच सकें।