कैंची धाम जाने में नहीं लगेगा जाम, सेनिटोरियम से रातीघाट बाईपास निर्माण को लेकर अपडेट

Kaichi Dham: Temporary Road:केंद्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, अजय टम्टा ने रविवार को सेनिटोरियम से रातीघाट तक, राष्ट्रीय राजमार्ग हरतपा बैंड से प्रस्तावित कैंची बाईपास मोटर मार्ग के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में उन्होंने बताया कि कैंची धाम में भक्तों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, जिसके कारण भवाली, कैंची और रातीघाट जैसे क्षेत्रों में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।

इस जाम के चलते स्थानीय निवासियों को आवाजाही में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने बताया कि जाम की समस्या से राहत पाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के संबंध में विस्तृत चर्चा और सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सेनिटोरियम से रातीघाट बाईपास के पहले चरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है, और जल्द ही इसमें डामरीकरण किया जाएगा।

इसके अलावा, कैंची बैंड से हली हरतपा गांव को जोड़ने वाले एनएच का निर्माण भी प्रस्तावित है। इस कार्य के लिए संबंधित विभाग को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

इस बैठक में विधायक सरिया आर्य, एसडीएम बीसी पंत, डीएफओ चंद्र शेखर जोशी, और ईई लोनिवि रत्नेश सक्सेना सहित कई महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे। इस परियोजना से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों की जीवन गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी होगी।